जौनपुर, सितम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सबसे जरूरी है कि वह अपने ऊपर विश्वास रखें। अपने सपनों को पूरा करने के लिए लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर परिश्रम करें। कल क्या होगा, इसकी चिंता में आज के सुनहरे अवसर को ना गवाएं। अपने लक्ष्य के लिए सकारात्मक सोच के साथ निरंतर मेहनत करते रहे। कुलपति शुक्रवार को विश्वविद्यालय के द्रोपदी छात्रावास में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर सफलता की पहली शर्त है। इसके लिए नियमित दिनचर्या का पालन करें, समय से भोजन करें, पढ़ाई करें और सोएं। जैविक घड़ी (बायोलॉजिकल क्लॉक) के अनुरूप काम करना जरूरी है। प्राणायाम से मन शांत होता...