देहरादून, अगस्त 31 -- फोटो देहरादून। अपने सपने संस्था सुभाषनगर रविवार को जन्म उत्सव नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में संस्था के जरूरतमंद बच्चों शौर्य, जिया, अमित, करन, राशि का जन्मदिन मनाया गया | संस्था हर माह के अंतिम सप्ताह में जन्मदिन उस माह के जन्मे सभी बच्चों क़ा एक साथ मनाती है। केक काटने के साथ बच्चे गिफ्ट एवं चॉकलेट-आइसक्रीम पाकर खुश हो उठे। संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव, अनुज शेखर चमोली, गौरव शर्मा, मोहित तिवारी,दीपक डिमरी , पंकज सजवान, सौरभ कुमार , नवीन कोठियाल , दीपक सेमवाल , शैलेश सती, फूलचंद यादव , रामलक्षन यादव , शीला कोटियाल, निधि कोटियाल, शशांक कोटियाल, नील, मुस्कान, चांदनी, माधुरी, सोनाक्षी, जानवी, महक, कमल देवानंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...