पिथौरागढ़, मार्च 19 -- भाटकोट के मिशन इंटर कॉलेज को वहां तैनात शिक्षक अपने संसाधनों से चला रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार से केवल शिक्षक व अन्य स्टाफ का वेतन ही जारी होता है। उसके अलावा कोई भी सहायता राशि विद्यालय को नहीं मिलती। शिक्षकों ने स्कूल के छात्र से सफर तय कर बने पार्षद से विद्यालय की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। बुधवार को नगर के भाटकोट वार्ड से निर्वाचित पार्षद डेरिक वाटसन एमआईसी पहुंचे। प्रधानाचार्य जीवन चंद जोशी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के समस्याएं पार्षद के समक्ष रखीं। कहा कि विद्यालय में रसायन विज्ञान, इतिहास, गणित सहित शिक्षकों के चार पद रिक्त हैं। इससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। साथ ही उन्होंने विद्यालय में चारदीवारी न होने की बात भी कही। पार्षद वाटसन ने हरसंभव मदद की ...