बक्सर, अक्टूबर 31 -- सत्ता संग्राम ----- आनंद लिया ड्रामा और गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास नगर भवन में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो संख्या 50 कैप्शन - शुक्रवार को नगर भवन में स्वीप के अंतर्गत आयोजित वोटर जागरूकता अभियान में भाग लेते डीडीसी आकाश चौधरी व छात्र-छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान बूथों पर पहुंचकर अपना वोट डाल सके। इसी कड़ी में स्वीप के तहत नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने नाटक, नृत्य, ड्रामा व गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। छात्रों ने अपने वोट के अधिकार पहचाने नाटक का मंचन किया। जिसमें एक-एक...