अररिया, नवम्बर 7 -- गुरुवार को रानीगंज के पोठिया गांव के ठाकुरबाड़ी में क्षत्रिय समाज ने की बैठक रानीगंज। एक संवाददाता। गुरुवार को रानीगंज के पहुंसरा पंचायत अंतर्गत पोठिया गांव स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों से आये क्षत्रिय समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में क्षत्रिय समाज के सैकडो लोग मौजूद थे। इस बैठक में मुख्य रूप से क्षत्रिय समाज को वोट के अधिकार से अवगत करवाया गया। बैठक के सूत्रधार कलानंद सिंह ने कहा कि सदियों पहले क्षत्रिय समाज तलवार के बल पर राज किया। अब इस युग में वोट ही सबसे बड़ी तलवार है। हम सब एक होकर वोट करेंगे। हमें अपनी ताकत पहचाननी होगी। कहा कि जो हमारी सुनेगा हम उसकी सुनेंगे और 11 नवम्बर को न सिर्फ एकजुट होकर मतदान करेंगे बल्कि दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। हम अपने समा...