हजारीबाग, अप्रैल 9 -- दारू प्रतिनिधि हज़ारीबाग जिला के एनएच 522 पर दारू प्रखंड में पड़ने वाला झुमरा बाजार एक अंतर्राज्यस्तरीय बाजार के रूप में विख्यात है। झुमरा की पहचान गुरुवार को लगने वाला बाजार से है। इस बाजार में हज़ारीबाग जिले के विभिन्न गांव के लोग पहुंचते हैं। साथ ही हज़ारीबाग के अलावा कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद के व्यापारी भी आते हैं। झारखण्ड के अलावा बिहार, बंगाल से भी व्यापारी कारोबार करते हैं। झुमरा बाजार में सभी तरह के सामान की खरीद-बिक्री की जाती है। यहां की सब्जियों या अन्य सामान विदेश भी भेजें जाते हैं।यहां बकरा, जानवर, मुर्गी, की भी खरीद बिक्री की जाती है। कपड़ो, बीज दुकान, इलेक्ट्रॉनिक के बड़े बड़े दुकान है। कई पूजा स्टोर है जिसमें हर छोटी बडी पूजा के सामान मिलते हैं। वर्षों से महिलाओ के लिए पिंक शौचालय की मांग ...