मुरादाबाद, जून 7 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से शुक्रवार को पास आउट हुए 34 डिप्टी एसपी का बैच कई मामलों में खास है। एडीजी अकादमी राजीव सभरवाल ने पासिंग आउट परेड के दौरान इनकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया। शुक्रवार को पासिंग आउट परेड के दौरान एडीजी ने बताया कि इन 34 डिप्टी एसपी को संदेनशील और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। उन्हें बताया कि किस तरह इन्हें साढ़े 12 माह अंत:कक्षीय विषयों के तहत कानून व्यवस्था, विधि, मानवाधिकार, पुलिस रेगुलेशन, अपराध नियंत्रण के साथ ही साइबर क्राइम, फॉरेंसिक साइंस का सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जबकि बाह्य विषयों के तहत फिजिकल, घुड़सवारी, वैपन ट्रेनिंग दी गई है। बताया कि यह पहला बैच है जिसने तीनों नए अपराधिकि कानून(बीएनएस, बीएनएसएस और साक्ष्य अधिनियम) ...