औरैया, अक्टूबर 14 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें तथा योजना में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि पराली जलाने की घटनाओं को रोकने हेतु किसानों को समाचार पत्र, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से इसके दुष्प्रभाव तथा दंड प्रावधानों की जानकारी दी जाए। साथ ही, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के कृषकों को फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए पत्राचार कर बीमित धनराशि उपलब्ध कराई जाए। भूमि संरक्षण विभाग की सम...