शामली, मई 6 -- कड़ी मेहनत से यूपीएससी में 290 रैंक प्राप्त करने वाली आयुषी चौधरी अपने विद्यालय में पहुंची तथा छात्र छात्राओं व स्टाफ के साथ सफलता के क्षणों को साझा किया। आयुषी ने छात्र-छात्राओं को पढ़ लिख कर क्षेत्र में नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया। गांव भभीसा निवासी आयुषी चौधरी ने यूपीएससी में 290 भी रैंक प्राप्त परिजनों के साथ क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। सोमवार को आयुषी चौधरी अपने परिजनों के साथ अपने बचपन के स्कूल नगर स्थित संत गोरखनाथ चिल्ड्रन एकेडमी में पहुंची जहां पर कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रबंधन समिति के साथ-साथ छात्र छात्राओं ने आयुषी चौधरी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। स्कूल की भूतपूर्व छात्र आयुषी के यूपीएससी परिक्षा पास करने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय परिसर में विद्यालय के ...