घाटशिला, सितम्बर 9 -- पोटका, संवाददाता। कैथोलिक चैरिटीज संस्था की ओर से किशोर-किशोरियों के सर्वांगीण विकास परियोजना के अंतर्गत विकास भारती परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों को अपनी झिझक और डर से बाहर निकालकर आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन पदमा कुमारी एवं सुदीप हांसदा ने खेल और विविध गतिविधियों के माध्यम से किशोर-किशोरियों को संवाद एवं आत्म-अभिव्यक्ति का प्रशिक्षण दिया। गतिविधियों ने बच्चों के भीतर का डर कम किया और उन्हें सिखाया गया कि अपने विचारों को बिना हिचक के सामने रखना ही उनके व्यक्तित्व विकास की असली कुंजी है। मौके पर संस्था के निदेशक फादर बिरेन्द्र टेटे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य हैं, उनका आत्मविश्वास ह...