अररिया, फरवरी 25 -- ओम शांति केंद्र में शिव बाबा के अवतरण की 89 वीं मनाई गई दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ओम शांति केन्द्र फारबिसगंज में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविवार की देर संध्या अपने आराध्य देव शिव बाबा के अवतरण की 89 वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का आगाज़ किया गया। तत्पश्चात केक काटा गया, फिर शिव बाबा को भोग अर्पण कराने के बाद झन्डोतोलन किया गया। इस अवसर पर निधी बहन,भाई आयुष और पांच वर्ष की छोटी प्यारी नेबू डालमिया ने शिव बाबा के संगीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही साथ सभी उपस्थित भाईयों और बहनों ने भी संगीत पर सामुहिक नृत्य कर शिव बाबा ...