नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- सर्दी की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग हो रही है, या वेडिंग सीजन डेस्टिनेशन वेडिंग अटेंड करना है, या अपनी खुद की शादी की पैकिंग करनी है, एक अच्छा ट्रॉली सेट तो आपके पास जरूर होना चाहिए। Amazon पर Safari, American Tourister और VIP जैसे टॉप ब्रांड्स के ट्रॉली बैग्स की वैरायटी उपलब्ध है, जिन्हें आप डिस्काउंटेड प्राइस में घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। पर्याप्त स्पेस और बेहतरीन क्वालिटी आपके सफर को आसान बनाने के साथ ही मजेदार भी बनाएगी। इस तरह आप बिना किसी परेशानी के अपने सभी पसंदीदा कपड़ों की पैकिंग कर सकती हैं। Safari Astra Neo का ये शानदार ट्रॉली सेट आपके बड़े काम आएगा। इसमें आपको 56cm, 66cm और 76cm के स्मॉल, मीडियम और लार्ज, Polycarbonate हार्ड सील्ड ट्रॉली बैग्स मिल जाएंगे। इनमें 360 डिग्री में घूमने वाले 8 चक्के लगे...