नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- फ्लाइट में बड़ी रुकावटों के बीच, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने गुरुवार को कहा कि एयरलाइन का तुरंत लक्ष्य ऑपरेशन को नॉर्मल करना और पंक्चुएलिटी को वापस पटरी पर लाना है जो कोई आसान टारगेट नहीं है। स्टाफ को भेजे एक मैसेज में, उन्होंने यह भी माना कि एयरलाइन कस्टमर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देने के वादे पर खरी नहीं उतर सकी। इसके लिए सीईओ ने माफी भी मांगी। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो, पिछले कुछ दिनों से ऑपरेशनल रुकावटों से जूझ रही है और गुरुवार को 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल कर दी गईं, जबकि कई फ्लाइट्स में देरी हुई। एल्बर्स ने कहा कि पिछले कुछ दिन इंडिगो के कई कस्टमर्स और कलीग्स के लिए मुश्किल रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम हर दिन करीब 380,000 कस्टमर्स को सर्विस देते हैं और चाहते हैं कि उनमें से हर एक को अच्छा एक्सपीरियंस ...