वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 24 -- मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने निर्माण क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए एक नई और अनूठी पहल शुरू की है। अब शहर के आर्किटेक्ट्स को उनके कामकाज और प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी। इस नई प्रणाली से आम जनता को अपने मकान, दुकान और व्यावसायिक भवनों के नक्शे बनवाने के लिए योग्य और कुशल आर्किटेक्ट चुनने में आसानी होगी। साथ ही, नक्शा स्वीकृति में देरी होने के सही कारणों का पता चल जाएगा। यह देरी आर्किटेक्ट की लापरवाही से हो रही है या फिर एमडीए ने देखा है कि कुछ आर्किटेक्ट्स बिना आवश्यक सुधार किए बार-बार वही नक्शा जमा कर देते हैं। फिर नक्शा स्वीकृति में देरी का दोष ऑनलाइन पोर्टल या एमडीए अधिकारियों पर मढ़ दिया जाता है। वहीं, कुछ आर्किटेक्ट्स अपने अनुभवहीन सहायकों पर पूरा काम छोड़ देते हैं। जिस...