काशीपुर, दिसम्बर 21 -- जसपुर, संवाददाता। क्षत्रिय महासभा के अंतरराज्यीय उत्सव में समाज को एकजुट कर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से दूर रहकर समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों, समाजसेवियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। रविवार को हीरा गार्डन में आयोजित उत्सव में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से पहुंचे अतिथियों का क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने पगड़ी बांधकर पारंपरिक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, लोकगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसने समारोह को रंगारंग...