नई दिल्ली, जून 26 -- दुनियाभर के पेरेंट्स की बस एक ही ख्वाहिश होती है कि वो अपने बच्चे के लिए हर बेहतर चीज कर सकें। फिर चाहे बात उसे एक बेहतर जिंदगी देने की हो या खूबसूरत नाम की। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बच्चे के नाम का उसके व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। यही वजह है कि पेरेंट्स अपने लाडले या लाडली का नाम बेहद सोच-समझकर रखना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने राजकुमार के लिए कोई मॉर्डन, मीनिंग फुल और ट्रेंडिंग बेबी नेम पसंद करना चाहते हैं, जो स्टाइलिश लगने के साथ सुनने में भी बेहद क्यूट हो, तो ये बेबी नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। इस बेबी नेम लिस्ट में शामिल हर नाम, स्टाइलिश होने के साथ संस्कारों की गहराई लिए हुए है।बेटों के लिए टॉप यूनिक और मॉडर्न बेबी नेम्स लिस्ट आरव- यह नाम ना सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है बल्कि मॉडर्न भी है। इस ...