प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 2 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। एक व्यक्ति कर्ज दिए रुपये युवक से मांगे तो उसे मारापीटा गया और एससीएसटी के केस में फंसाने की धमकी दी गई। बाद में उसके मनोरोगी बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। नगर कोतवाली के चकवनतोड़ निवासी रमाकांत शुक्ल ने डेढ़ साल पहले दूसरे गांव के अनुसूचित जाति के युवक को 25 हजार रुपये कर्ज दिया था। आरोप है कि तकादा करने पर कर्ज लेने वाले ने अपने घरवालों के साथ रमाकांत के घर हमलाकर पूरे परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। धमकाया कि मारपीट का केस दर्ज कराकर सरकार से भी आर्थिक सहायता लेगा। हालांकि सभासद ने समझौता करा दिया और रुपये वापस दिलाने का आश्वासन दिया। 23 फरवरी की रात रमाकांत के मनोरोगी बेटे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सीओ सिट...