जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- अपने योगदान के लिए सदा याद रखे जाएंगे सचिव और आदेशपाल : डॉ श्यामली कुंडहित,प्रतिनिधि। कुंडहित स्थित भागवत झा आजाद इंटर कॉलेज में सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा के दौरान कॉलेज के सचिव रहे गोपाल कृष्ण फौजदार और आदेशपाल चरण हजारी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कालेज के तमाम कर्मियों ने 02 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्यामली फौजदार ने बताया कहा कि स्वर्गीय गोपाल कृष्ण फौजदार ने एक दशक से अधिक समय तक कॉलेज को अपनी अटूट सेवा दी है, अपने मृदुभाषी सहृदय एवं सहयोगी स्वभाव के कारण वे कभी भूल नहीं जा सकेंगे। स्थापना काल से आदेशपाल के रूप में कार्यरत रहे स्वर्गीय चरण हजारी की सेवाएं भी अविस्मरणीय रहेगी। गौरतलब है कि कॉलेज के सचिव रहे गोपाल कृष्ण फौजदार और चरण हजारी दोनों ही ...