नई दिल्ली, जून 18 -- नारायण रामचंद्रन, आर्थिक सलाहकार क्रिकेट से जुड़ा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अमेरिकी नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल लीग है। जी हां! आपने ठीक पढ़ा। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लीग। एनएफएल के सामने हालांकि अभी यह 18 साल का बच्चा है। इसके मुकाबले अमेरिकी मेजर लीग बेसबॉल 125 साल से भी अधिक पुराना है, जबकि एनएफएल 100 साल और फॉर्मूला वन का 75 साल का इतिहास है। कमाई के मामले में एनएफएल हर स्तर पर सबसे ऊपर है। इसकी कुल आय लगभग 20 अरब डॉलर है, जबकि इसकी हरेक टीम की कमाई 60 करोड़ डॉलर और प्रति मैच 6.7 करोड़ डॉलर है। आईपीएल की प्रति मैच कमाई लगभग 1.7 करोड़ डॉलर (लगभग डेढ़ अरब रुपये) है और यह दूसरे स्थान पर आता है। एनएफएल जैसे प्रमुख खेल लीगों के मुकाबले काफी नया होने के बावजूद आईपीएल का राजस्व 20 ...