देवरिया, अप्रैल 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीएचओ अनुराशा सिंह अपने मॉडल से फाइलेरिया मरीजों को जागरुक कर रही हैं। फाइलेरिया मरीजों को घर के पास ही रोग प्रबंधन की जानकारी मिल रही है। पथरदेवा के सेमरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर अनुराधा सिंह तैनात हैं। वह मॉडल के माध्यम से कम पढ़े लिखे लोगों को फाइलेरिया के बारे में जागरूक कर रही हैं। पथरदेवा ब्लॉक के सेमरी आयुष्मान स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अनुराधा सिंह ने फाइलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने को अनोखी पहल की है। उन्होंने ऐसा मॉडल तैयार किया हैं जिसे केवल देखकर भी आसानी से समझ सकते हैं। दृश्यात्मक मॉडल्स से फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग की जानकारी अब गांव के लोगों तक सीधे और सरल ढंग से पहुंच रही है। अनुराधा सिंह के अनुसार सेमरी क्षेत्र के अधिकतर लोग पढ़े-लि...