संभल, जनवरी 2 -- संभल, संवाददाता। जिले के शिक्षामित्रों के लिए राहत भरी खबर है। शासन के नए निर्देशों के तहत अब शिक्षामित्रों को अपने मूल विद्यालय में वापसी का अवसर मिलेगा। इस निर्णय से जिले के करीब 300 शिक्षामित्र सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। खास बात यह है कि विवाहित महिला शिक्षामित्रों को दोहरे विकल्प की सुविधा देकर विशेष राहत दी गई है। शासन के निर्देश मिलने के बाद जिला स्तर पर तैनाती प्रक्रिया को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉकों में शिक्षामित्रों का चिन्हीकरण करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि तैनाती की प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से पूरा किया जा सके। बताया जा रहा है कि सपा शासनकाल के दौरान शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने के बाद उनकी पोस्टिंग मूल विद्यालयों स...