बाराबंकी, दिसम्बर 2 -- बाराबंकी। अपने पते पर नहीं मिले बीस हजार से अधिक मतदाता। अगल बगल रहने वाले भी इन बीस हजार से अधिक मतदाताओं के बारे में नहीं दे पा रहे जानकारी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 20571 ऐसे मतदाता हैं, जो अपने पते पर नहीं मिल रहे हैं। इसको लेकर बीएलओ परेशानी में पड़ गए हैं। इसके अलावा 57363 मतदाताओं की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि जिले में कुल छह विधानसभाएं हैं। जिसमें कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद और हैदरगढ़ है। आंकड़ों पर गौर करें तो कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में 1535 मतदाता ऐसे हैं जो ढूंढे से भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे ही रामनगर में 3064, बाराबंकी में 2028, जैदपुर में 2683, दरियाबाद में 5108 जबकि हैदरगढ़ में 6153 मतदाताओं का कोई पता नहीं मिल रहा है। इसके अलावा एक लाख...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.