विकासनगर, अक्टूबर 12 -- विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। विकासनगर के बाबूगढ़ में रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल की जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान राज्य की अस्मिता, स्वाभिमान और ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता के लिए हुआ था। लेकिन 25 वर्ष बाद भी राज्य अपने मूल उद्देश्यों से भटक गया है। कुकरेती ने कहा कि उन्होंने कहा कि मूल निवास 1950 अधिनियम को समाप्त कर स्थानीय नागरिकों के अधिकारों को कमजोर किया गया है। इसे पुनः लागू किया जाना चाहिए। कुकरेती ने जनसंख्या आधारित परिसीमन का विरोध करते हुए कहा कि इससे पहाड़ी जिलों के अधिकारों का हनन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह बिष्ट, संयोजन रेखा थपलियाल और संचालन अनिल पंवार ने किया। सभा में धनरधान स...