पटना, जुलाई 15 -- प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर मतभेद सार्वजनिक रूप से उजागर हो चुका है। अनेक दौर की बैठकों के बावजूद अब तक महागठबंधन अपने नेतृत्व को लेकर एकमत नहीं हो सका है। सहयोगी दलों की आपसी सहमति और स्वीकृति के बिना तेजस्वी यादव बार-बार सार्वजनिक मंचों से स्वयं को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर न केवल सत्ता की घोर लालसा प्रकट कर रहे हैं, बल्कि अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता का भी परिचय दे रहे हैं। उनका राजनीतिक व्यवहार अब अपने मुंह मियां मिट्ठू जैसी स्थिति में पहुंच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...