हरिद्वार, अगस्त 7 -- कनखल थाना क्षेत्र में बुधवार को बीच सड़क उस समय अफरातफरी मच गई, जब 6 से 7 युवतियों ने एक युवती के बाल खींचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना पास खड़े किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह आपसी प्रेम-प्रसंग है। आरोप है कि एक युवती ने अपने पुरुष मित्र को किसी दूसरी युवती से बात करते देख लिया। इसी बात से नाराज़ होकर उसने अपनी अन्य साथी युवतियों को बुला लिया। फिर सभी ने मिलकर बातचीत करने वाली युवती पर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...