सहरसा, मई 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। प्रेक्षा गृह में प्रमंडलीय स्तरीय मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें कोसी प्रमंडल,सहरसा से संबंधित तेरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि बीएलओ का मुख्य कार्य मतदाता सूची में नाम जोड़ना,नाम हटाना और सुधार करने के लिए पात्र आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में फॉर्म भरवाना है।कोई भी आवेदक मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं रहने या मतदाता पहचान पत्र नहीं होने के कारण मताधिकार से वंचित नहीं हो इसे सुनिश्चित करना मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी का दायित्व है। आयोग द्वारा निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उनके दायित्व के संबंध में विस्...