बेगुसराय, अगस्त 2 -- मंझौल, एक संवाददाता। एबीवीपी बेगूसराय विभाग के उत्तर जिला केंद्र मंझौल में आनंदमयी सार्थक छात्र जीवन, मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित्त जिला छात्रा सम्मेलन का आयोजन आरडीपी प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल में शुक्रवार को आयोजित किया गया। विभाग छात्रा प्रमुख आंचल कुमारी, सहमंत्री शिवानी कुमारी के नेतृत्व में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने 425 छात्राओं के साथ पौधरोपण किया। शिवांगी खरवाल ने कहा कि आज अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचानने की जरूरत है। शिवांगी खरवाल ने सभी बहनों को अभाविप से परिचित कराते हुए परिषद के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर पुरुषोत्तम कुमार, चंदन कुमार, अजीत चौधरी, रवि कुमार, अमित कुमार सिंह गप्पू एवं प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनि...