मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपने भीतर के कौशल को पहचानकर करियर का क्षेत्र चुनें। इस तरह का चुनाव विद्यार्थियों को केवल एक नौकरी नहीं देगा, बल्कि उन्हें सफलता और सम्मान देगा, जो उनके जीवन की दिशा बदलेगा। पहले गिने-चुने कोर्स होते थे। करियर का इतना विकल्प नहीं था। करियर के नाम पर बस नौकरी करने की सोच अधिकांश अभिभावकों की होती थी। उसी हिसाब से तैयारी भी कराई जाती थी। हमें पता ही नहीं होता था कि हमें क्या करना है। आज समय बदल गया है। इसी के साथ हमें अपने करियर को चुनने का तरीका भी बदलना होगा। ये बातें गुरुवार को हिन्दुस्तान और मंगलायतन विवि की ओर से आयोजित करियर काउंसिलिंग वर्कशॉप में मंगलायतन विवि के डायरेक्टर एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार ने कहीं। आरडीएस कॉलेज में आयोजित हिन्दुस्तान करियर मंत्र में शामिल होने को लेकर छात्...