नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महिला सांसद इल्हान उमर पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उमर ने अमेरिका की नागरिकता के लिए अपने भाई से शादी कर ली थी। साथ ही कहा कि उमर का देश सोमालिया संकट से जूझ रहा है और इसके बाद वह उन्हें अमेरिका को चलाना सिखा रही हैं। खास बात है कि ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब सदन में उमर के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव फेल हो गया था। ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'इल्हान उमर का देश सोमालिया केंद्र सरकार के नियंत्रण की कमी, गरीबी, भूख, आतंकवाद, पाइरेसी, गृह युद्ध, भ्रष्टाचार और हिंसा से जूझ रहा है। 70 प्रतिशत आबादी भयंकर गरीबी और खाद्य असुरक्षा में जी रही है। दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की सूची में सोमालिया का नाम लगातार आता रहा है। इनमें घूसखोरी, घोटाला और कमजोर सरकार शामिल हैं।'...