चाईबासा, जून 28 -- चाईबासा। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ शुक्रवार को रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करते हुए मौसी बड़ी पहुंचे। वहां पर पूरे विधि-विधान के साथ पुरोहितों ने पूजा-अर्चना की। फिर उन्हें आसन पर विराजमान किया। नगर भ्रमण से पूर्व जगन्नाथ मंदिर की पूजा करने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही। भक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ भगवान की पूजा की और प्रसाद चढ़ाया। सुबह से भगवान की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके बाद भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। दिन में 4:30 बजे भगवान जगन्नाथ की मौसीबाड़ी जाने की यात्रा आरंभ हुई। इस यात्रा के दौरान पूरे शहर जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान को प्रसाद चढ़ाने के लिए उमड़ पड़ी। मुकुंद रुंगटा ने परंपरा अनुसार की पूजा रुंगटा हाउस के पास उद्यो...