हाथरस, नवम्बर 21 -- हाथरस। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में परीक्षा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतिभाग कराने के लिए मित्तल डायग्नोसिस्ट एवं मां सरस्वती हॉस्पीटल मुरसान के संचालक डॉ राकेश गुप्ता ने 51 बच्चों को गोद लिया है। ताकि वह अपने बच्चे भविष्य को संभार सके। हिन्दुस्तान पिछले ग्यारह साल से बच्चों की प्रतिभाओं को पंख लगाने के लिए परीक्षा कराता आ रहा है। इसमें हर साल जिले के स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करते हैं, लेकिन तमाम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इन परीक्षाओं से पैसे के अभाव में वंचित रह जाते हैं। ऐसे में हर सामाजिक कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले मित्तल डायग्नोसिस्ट हाथरस एवं मां सरस्वती हॉस्पीटल मुरसान के संचालक डॉ राकेश गुप्ता ने रुहेरी के आरपीएस स्कूल के 51 बच्चों का जिम्मा लिया है। वह चाहते है कि बच्चे इस तरह की परीक्...