भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शून्य से दो साल तक के बच्चों को एक दर्जन जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए जिला प्रतिरक्षण विभाग संग विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ जैसी प्रतिष्ठित संस्था मिलजुलकर नियमित टीकाकरण अभियान चला रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में बड़ी संख्या में लोग अपने बेटे-बेटियों की जिंदगी को लेकर पूरी तरह से बेपरवाह बने हुए हैं। आलम ये है कि कुल टीका लगवाने वाले बच्चों में से करीब 14 प्रतिशत बच्चों को एक भी टीका साल 2024 में नहीं लगा था। वहीं इस साल अब तक कुल बच्चों में से 13 प्रतिशत बच्चों को एक भी टीका नहीं लग सका है। खुलासा हुआ है शुक्रवार को सदर अस्पताल के मीटिंग हाल में सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित नियमित टीकाकरण की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में। बैठक में डीआईओ डॉ. धनंजय कुमार ने ...