नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- आपने आज सुबह बाल बनाने के लिए कौन से कंघे या ब्रश का इस्तेमाल किया? अगर आपको नहीं मालूम है, तो जान लें कि कंघा या ब्रश का चुनाव आपके बालों की सेहत बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। बालों की देखभाल के लिए शैंपू, ऑयलिंग के अलावा भी बहुत कुछ जरूरी है। कंघे और ब्रश के सही इस्तेमाल पर बॉलीवुड के मशहूर हेयर डिज़ाइनर दर्शन येवालेकर ने अपनी राय दी है, जो टूटते-झड़ते डैमेज बालों की स्थिति में सुधार करने में आपकी मदद करेगा। दर्शन कहते हैं "हेल्दी हेयर के लिए एक सही हेयरब्रश का चुनाव बहुत जरूरी है। एक अच्छा ब्रश क्यूटिकल्स को बंद कर, बालों की स्टाइलिंग के दौरान उनकी जड़ों की सेहत को बरकरार रखता है। इन्होंने रणवीर सिंह का 'खिलजी' लुक भी तैयार किया था। 20 से ज़्यादा सालों से, दर्शन बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार्स जैसे सलमा...