मथुरा, अक्टूबर 24 -- बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार बहुजन समाज पार्टी जनपद मथुरा की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक पार्टी के जिला कार्यालय सदर बाजार पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि एवं आगरा, अलीगढ़, मेरठ मण्डल के मुख्य मंडल प्रभारी विक्रम सिंह जाटव, मुख्य मण्डल प्रभारी आगरा मंडल पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुटजाने का आह्वान करते हुए हुए कहा कि मथुरा में पार्टी पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव अकेले अपने बल बूते पर लड़ेगी। मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने 9 अक्तूबर को लखनऊ में आयोजित कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती के आदेश पर आयोजित हुई रैली में पार्टी के सभी जिला पदाधिकारियों व समस्त कार्यकर्त्ताओं के पहुंचने पर धन्यवाद देते हुए उनका स्वाग...