देहरादून, फरवरी 22 -- देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को सदन में दिए अपने बयान पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रह रहे सभी लोग उनका परिवार हैं और परिवार के लोगों के समक्ष अनजाने में कही गई बात के लिए खेद व्यक्त करने में उन्हें कोई संकोच नहीं है। मीडिया में जारी बयान में अग्रवाल ने कहा कि सदन के भीतर उनके द्वारा कही गई बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि सारे उत्तराखंड में देश के सभी हिस्सों के लोग रहते हैं। हम सभी उत्तराखंड के हैं और उत्तराखंड हमारा है। मेरे कथन का आशय यह था कि उत्तराखंड एक गुलदस्ता है जिसमें हर तरह के रंग बिरंगे फूल खूबसूरती के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि कई लोगों की भावनाएं मेरी बात से आहत हो गई हैं। मेरी वजह से किसी ...