लातेहार, सितम्बर 14 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेमू में शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया। गोष्ठी में प्रभारी प्रधानाध्यापक रितेश कुमार ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। शिक्षा ही जीवन की कुंजी है। शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। बैठक में पोस्को एक्ट की जानकारी दी गई। विद्यालय में चल रही रेल परीक्षा की जानकारी अभिभावकों को दी गई। उन्होने वैसे बच्चे जिनका बैंक खाता अभी तक नहीं खुल पाया है, उनका बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए प्रेरित किया। बैठक में सहायक शिक्षक शिवनंदन सिंह, संदीप प्रसाद, राजकुमार राजू, वार्ड सदस्य द्रोपदी देवी, सविता देवी व अभिभावक आदि मौजूद थे।

हि...