शामली, मार्च 3 -- आर्य समाज मंदिर शामली द्वारा आयोजित ऋषि -बोध उत्सव के समापन दिवस पर नरेन्द्र अग्रवाल का परिवार यजमान रहा। रविवार को आर्य समाज मंदिर शामली में आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा आदित्य आचार्य रहे। सहारनपुर से आए विद्वान सुमित अंगिरस ने अपने भजनों के माध्यम से श्री गुरु गोबिंद सिंह के उन दोनों साहबजादों-साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह और माता गुजरी की शहादत पर प्रकाश डाला। सबको बताया कि अपने बच्चों को भारत के इतिहास के बारे में जानकारी दे कि कैसे वीरों ने अपनी धर्म और स्वाभिमान के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस अवसर पर संरक्षक रघुवीर आर्य प्रधान राजपाल आर्य, मंत्री नितिन वर्मा, यज्ञ प्रभारी सुंदर आर्य, उपमंत्री सचिन आर्य, राजेश आर्य, पूरणचंद्र आर्य, सुभाष आर्य, घनश्यामदास गर्ग, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, सुखचैन वालिय...