नवादा, जून 29 -- नवादा,निज प्रतिनिधि जिले के सभी 1666 सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में अभिभावकोंषऔर शिक्षकों ने एक दूसरे से बच्चों के विकास के संबंध में चर्चा की। अभिभावकों से कहा गया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए वे नियमित अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजें ,ताकि बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके तथा उनका शैक्षणिक विकास हो सके। इसके साथ ही अभिभावकों को बच्चों को मिलने वाले सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। गर्मी के छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के 6 दिन बाद अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ताकि अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक विकास के बारे में जानकारी दी जा सके। संगोष्ठी में बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति और सरकार द्वारा चलाई जा रही वि...