रिषिकेष, मई 25 -- पद्मश्री कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त ने उत्तराखंड में खेल प्रोत्साहन पर जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम के लिए अभी से राज्य के बच्चों को तैयार किया जाए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि भारत खेल के क्षेत्र में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल करे, इसके लिए जरूरी है कि हर राज्य से प्रतिभा निकले। इसलिए बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा करें और सफलता के लिए उन्हें बड़े सपने भी दिखाएं। रविवार को मुनिकीरेती स्थित एक होटल में ओलंपिक खिलाड़ी पद्मश्री योगेश्वर दत्त पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन जरूरी है, जिसके माध्यम से ही राज्य के खिलाड़ी ओलंपिक के मैदान तक पहुंचने में कामयाब होंगे। उन्होंने ...