गढ़वा, फरवरी 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में रविवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विद्यालय के उप प्राचार्य सुनीता पटेल ने अभिभावकों का स्वागत किया। उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक ने कहा कि बदलते परिवेश में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आपको हर हाल में उनके लिए समय निकालना पड़ेगा। समय-समय पर अपने बच्चों की निगरानी करनी पड़ेगी। बदले विषम परिस्थिति में बच्चे बनने के बदले गलत रास्ते पर ज्यादा भटक रहे हैं। अभिभावक और शिक्षक का यह कर्तव्य है कि बच्चों को मुख्य धारा से जोड़कर रखें। पठन-पाठन से उनका रिश्ता बना रहे। खास कर अपने बच्चों की संगति पर विशेष नजर रखने की जरूरत है क्य...