ललितपुर, जून 24 -- फोटो- 17 कैप्सन- मोर्चरी में अपने बच्चों का शव देखने स्ट्रेचर से पहुंची घायल मां कविता अपने बच्चों के शव देख बिलख पड़ी स्ट्रेचर से मोर्चरी पहुंची गंभीर घायल मां दूसरे दिन पिता के आने के बाद ही दोनों मासूम बच्चों का हुआ पोस्टमार्टम मोर्चरी, पोस्टमार्टम हाउस में काफी संख्या में ग्रामीणों का लगा रहा जमावड़ा ललितपुर। जाखलौन थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऐरा के पास आटो और कार में भिड़ंत के दौरान अपने दो बच्चों को खोने वाली गंभीर घायल मां सोमवार को मोर्चरी पहुंची तो बच्चों के शव देखकर वह अपना दर्द भूल गयी और बेसुध हो गयी। इंदौर से आए बच्चों के पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। यह दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखे नम हो गयी। मध्य प्रदेश स्थित इंदौर जनपद के बाणगंगा में रहने वाले बब्लू की पत्नी कविता कुशवाहा अपने 07 वर्षीय बेटे दीपे...