औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से बिहार में लालू और नीतीश की सरकारें रहीं, लेकिन उन्होंने राज्य को विकास के बजाय पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया। युवाओं को रोजगार नहीं मिला और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह विफल रही। पीके मंगलवार को गोह शहीद जगतपति चौक पर आयोजित रोड शो के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर जनसुराज पार्टी को वोट दें। उन्होंने जनता से अपील की कि वे गोह विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज प्रत्याशी सीताराम दुखारी के पक्ष में मतदान करें। पीके ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है, बिना रिश्वत दिए कोई सरकारी काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण राज्य के युवा पलायन को मजबूर हैं। लोगों से जात-पात की...