खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया विधानसभा अंतर्गत माड़र के शहीद प्रभुनारायण पार्क में शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के द्वारा बिहार बदलाव सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के 94 लाख गरीब युवाओं को दो दो लाख रूपए देने के वादा किया गया था। जिससे सरकार अब मुकर गई है। इसी सरकार ने बिहार के 50 लाख गरीब बेघर परिवार को तीन-तीन डिसमिल जमीन मुहैया कराने का वादा भी किया था, लेकिन इनका यह वादा भी एक जुमला निकला। कहा कि बिहार में जैसी ही जन सुराज पार्टी की सरकार बनेगी वैसे ही पांच काम पहली ही कैबिनेट से पास होगा। जिसमें बिहार के युवाओं को बिहार में ही 10 से 15 हजार के रोजगार की व्यवस्था होगी, 60 वर्ष से ऊपर के हर महिला एवं पुरुष को प्र...