जहानाबाद, अक्टूबर 23 -- अरवल, निज प्रतिनिधि कुर्था विधान सभा क्षेत्र के किंजर पंचायत के बुथ नं 55, कोचहासा पंचायत के बुथ नं 56 एवं अरवल विधान सभा क्षेत्र के प्यारेचक बुथ नं 61 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया। अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनकों समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए यह आवश्यक है कि आप मतदान की प्रक्रिया में सम्मिलित हों। आप अपने क्षेत्र से दूरस्थ हो सकते हैं लेकिन दूर रहने का यह मतलब कदापि नहीं है कि हम अपने परिवार, अपनी ...