मुजफ्फरपुर, जून 14 -- औराई, एसं। जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव में अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट दीजिएगा। महंगाई के दौर में नीतीश कुमार पेंशन के तौर पर 400 रुपये भीख के रूप में दे रहे हैं। सरकार बनी तो दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के पुरुष और महिलाओं को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। वे 'बिहार बदलाव यात्रा के दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर परदेस नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं होगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी, ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। इस मौके ...