नई दिल्ली, जून 7 -- बॉलीवुड एक्टर अपनी फिल्मों से ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं। फिल्मों की जर्नी में कुछ को जबरदस्त सफलता मिली और कुछ अब भी स्ट्रगल कर रहे हैं। इन एक्टर्स की इस फिल्मी जर्नी में उनका परिवार सबसे बड़ी हिम्मत बनकर सामने आया। इन कलाकारों को मां से प्यार, दुलार मिला और पिता से हिम्मत। अपने बच्चों की पहली फिल्म पर तो जैसे इन पेरेंट्स को सबसे ज्यादा गर्व हुआ हो। लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने डेब्यू से पहले ही मां को खो दिया। इन एक्टर्स की पहली फिल्म तक नहीं देख पाई इनकी मां।संजय दत्त बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने 1981 में आई फिल्म रॉकी से फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म को उनके पिता ने सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था। टीना मुनीम लीडिंग एक्ट्रेस थीं। संजय दत्त को जब उनकी डेब्यू फिल्म मिली थी तो नरगिस दत्त बेटे को फिल्मों ...