हरिद्वार, जून 18 -- गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों का अपने बकाया वेतन को लेकर धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों का कहना है कि शासन और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता नीलम बिष्ट ने की। संचालन राजू कश्यप ने किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी, मंत्री मनीष पंवार और उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बार-बार आग्रह के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के विरोध में 19 जून को विश्वविद्यालय परिसर में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। सभी कर्मचारी रैली में भाग लेकर उपस्थिति दर्ज कराएंगे और तीन घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...