नई दिल्ली, जुलाई 14 -- जब आम आदमी का कनेक्शन बकाया पर काटा जाता है, तो मंत्री का क्यों नहीं?"यह सवाल किसी पत्रकार या विपक्ष के नेता ने नहीं, नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाया है। और निशाने पर हैं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जिनके सरकारी बंगले पर Rs.2 लाख 17 हजार 428 का बिजली बिल बकाया है। बेनीवाल ने रविवार को राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर आयोजित धरने के दौरान मीडिया के सामने बकाया बिल की प्रति लहराते हुए सीधा सवाल दागा- मुख्यमंत्री जी, क्या अब मंत्रीजी के बंगले का कनेक्शन भी काटा जाएगा, जैसे आपने मेरा सांसद कार्यालय का काट दिया था?" जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते" बिल की कॉपी कैमरों के सामने रखते हुए बेनीवाल ने कहा- ऊर्जा मंत्री खुद अपने विभाग के नियम नहीं मान रहे, फिर आम जनता को क्या नैतिकता ...