छपरा, सितम्बर 15 -- तरैया । पहले प्यार,उसके बाद शादी फिर धोखा देने का एक मामला सामने आया है। एक प्रेमिका अपने प्रेमी पति को खोजते हुए भागलपुर से रविवार को सारण जिले के तरैया थाना पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता भागलपुर जिले के इसीपुर बड़ा हाट थाना के सरकंडा गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि सारण जिले के तरैया थाना के महुली गांव के रामाधार सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह उसके गांव के पड़ोसी गांव में अपने भाई के ससुराल आता-जाता था। उस दौरान उससे इसकी मुलाकात हो गई और प्यार हो गया। फिर दोनों ने घर से भागकर 16 फरवरी 2025 को शादी कर ली और भागलपुर के ही पीरपैंती में किराए पर मकान लेकर दोनों एक साथ रहने लगे।उसका प्रेमी पति पीरपैंती बीपीआरओ की गाड़ी चलाने लगा। अचानक उसका प्रेमी पति 09 सितम्बर को उसे बिना कुछ बताए वहां से फरार हो...