नई दिल्ली, मार्च 6 -- दिल्ली में अच्छे रिटर्न का झांसा देकर एक आदमी से 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। एक आदमी ने शिकायत की थी कि शेयर और आईपीओ निवेश संबंधी सुझाव देने वाले एक सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल होने के बाद उससे ठगी की गई। दिल्ली पुलिस ने आरके पुरम इलाके में एक व्यक्ति को निवेश पर अच्छे रिटर्न का झांसा देकर लगभग 40 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की पहचान 22 साल के कुलदीप चौधरी और 32 साल के रंजय सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि शेयर और आईपीओ निवेश संबंधी सुझाव देने वाले एक सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल होने के बाद उससे कथित तौर पर 39.50 लाख रुपय...